Covid-19 In Chhattisgarh / Image Credit: IBC24 File
बेंगलुरु। Covid-19 Latest Updates: कर्नाटक में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस बीमारी से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या 11 हो गई है। राज्य में कोरोना वायरस के 67 नए मामले भी सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है।
Covid-19 Latest Updates: बेलगावी की एक 51 वर्षीय महिला की आठ जून को मौत हो गई थी। वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थी। दक्षिण कन्नड़ के 79 वर्षीय व्यक्ति की नौ जून को ‘कोविड निमोनिया’ से मौत हो गई। उसे छह जून को दक्षिण कन्नड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों कोरोना संक्रमित लोगों को कोरोना वायरस रोधी टीका लगाया गया था।