राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे मेडिकल चेकअप, कोरोना का खौफ पहुंचा राष्ट्र​पति भवन तक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे मेडिकल चेकअप, कोरोना का खौफ पहुंचा राष्ट्र​पति भवन तक

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कराएंगे मेडिकल चेकअप, कोरोना का खौफ पहुंचा राष्ट्र​पति भवन तक
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: March 20, 2020 6:31 pm IST

नई दिल्ली: कोरोनावायरस को लेकर पूरे भारत में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना वायरस से अब तक दुनिया में 10,408 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 253,960 लोग अभी भी प्रभावित हैं। बात भारत की करें तो यहां अब तक कोरोना वायरस प्रभावित 223 लोग पाए गए हैं, जिनमें से 4 की मौत हो चुकी और 195 लोगों का उपचार अभी भी जारी है। इसी बीच खबर आ रही है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी जांच करवाने का फैसला लिया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति भवन के सूत्रों ने दी है।

Read More: कोरोना से निपटने केंद्र सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, मास्क और सैनिटाइजर की कीमत तय, ज्यादा पैसे लेने पर हो सकती है जेल

गौरतलब है कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश लीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर की लखनऊ में एक पार्टी में सांसद दुष्यंत सिंह सहित कई नेता और मंत्री शामिल हुए थे। इसके बाद आज कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने के बाद सांसद दुष्यंत सिंह ने संसद पहुंचे थे। इतना ही नहीं उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी मुलाकात की थी। बता दें कि रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में ब्रेकफास्ट की मेजबानी की थी, जिसमें दुष्यंत सिंह भी शामिल हुए थे। हालांकि फिलहाल दुष्यंत सिंह ने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है।

 ⁠

 

Read More: प्रदेश में किसी भी प्रकार की राजस्व या कर वसूली पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, नीलामी प्रक्रिया और अतिक्रमण की कार्यवाही पर भी रोक

इस बात की जानकारी देते हुए वसुंधरा राजे ने कहा कि कुछ दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गई थी। कनिका कपूर, जो कि कोरोना वायरस संक्रमित पाई गई हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं। सावधानी के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ-आइसोलेशन में हैं और हम सभी आवश्यक निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Read More: बड़ा फैसला: सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की संख्या कम करने आदेश जारी, कर्मचारी घर से करेंगे काम, कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्णय


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"