द्रमुक सरकार की एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार और वंशवाद : अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी
द्रमुक सरकार की एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार और वंशवाद : अन्नाद्रमुक प्रमुख पलानीस्वामी
मदुरंतकम (तमिलनाडु), 23 जनवरी (भाषा) अन्नाद्रमुक महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने शुक्रवार को द्रमुक के नेतृत्व वाली सरकार की कड़ी आलोचना की और कहा कि उसकी एकमात्र उपलब्धि तमिलनाडु में ‘‘भ्रष्टाचार’’ और ‘‘वंशवादी शासन को कायम रखना’’ है।
विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की पहली रैली को संबोधित करते हुए ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषमग’ (अन्नाद्रमुक) के नेता ने कहा कि अपने बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाने वाले मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन केवल अपने बेटे को ही मुख्यमंत्री बनते देखना चाहते हैं।
चेन्नई से लगभग 87 किलोमीटर दूर स्थित मदुरंतकम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मंच साझा करते हुए पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘द्रमुक (द्रविड़ मुनेत्र कषगम) सरकार की साढ़े चार साल की अवधि में एकमात्र उपलब्धि भ्रष्टाचार है… स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि को उपमुख्यमंत्री बनाया और उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा कि राजग एक मजबूत और विजयी गठबंधन है तथा यह द्रमुक को चुनाव में हराएगा।
विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, ‘‘हम विधानसभा की 210 सीट जीतेंगे और द्रमुक को सत्ता से बाहर कर घर भेजेंगे।’’
भाषा
शुभम नेत्रपाल
नेत्रपाल


Facebook


