अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह की न्यायिक हिरासत सात अक्टूबर तक बढ़ाई

अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह की न्यायिक हिरासत सात अक्टूबर तक बढ़ाई

अदालत ने आप विधायक अमानतुल्लाह की न्यायिक हिरासत सात अक्टूबर तक बढ़ाई
Modified Date: September 23, 2024 / 04:34 pm IST
Published Date: September 23, 2024 4:34 pm IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को धन शोधन के एक मामले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान की न्यायिक हिरासत सात अक्टूबर तक बढ़ा दी।

खान की न्यायिक हिरासत की समय सीमा समाप्त होने पर उसे विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के समक्ष पेश किया गया जिन्होंने यह आदेश पारित किया।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो सितंबर को खान को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने अदालत को बताया था कि अगर उसे रिहा किया गया तो वह गवाहों को प्रभावित कर सकता है और जांच को बाधित कर सकता है।

 ⁠

ईडी ने दिल्ली के ओखला इलाके में खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत आप विधायक को गिरफ्तार किया था।

एजेंसी ने अदालत को बताया था कि तलाशी के दौरान खान से कुछ सवाल पूछे गए थे, लेकिन वह सवालों का गोलमोल जवाब देता रहा और इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में