वकील द्वारा विधिक अधिकारी को बार-बार कॉल करने के मामले का अदालत ने लिया स्वतः संज्ञान

वकील द्वारा विधिक अधिकारी को बार-बार कॉल करने के मामले का अदालत ने लिया स्वतः संज्ञान

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नैनीताल, पांच जुलाई (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने लक्सर बार एसोसिएशन के सचिव नवनीत तोमर द्वारा एक महिला विधिक अधिकारी को कथित रूप से बार-बार कॉल करने और संदेश भेजने के मामले का स्वतः संज्ञान लिया है।

अदालत ने तोमर के विरुद्ध आपराधिक अवमानना याचिका दायर की है और मामले की अगली सुनवाई के लिए 28 जुलाई की तारीख तय की है।

मुख्य न्यायाधीश आर एस चौहान तथा न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा ने तोमर को खुद या किसी वकील के जरिये अपना पक्ष रखने को कहा है। इससे पहले अदालत ने तोमर को कारण बताओ नोटिस जारी किया और पूछा कि उनके विरुद्ध कार्रवाई क्यों न की जाए।

भाषा

यश नीरज

नीरज