सबसे पहले इन 1 करोड़ लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सर्वदलीय बैठक के दौरान कही ये बात

सबसे पहले इन 1 करोड़ लोगों को दिया जाएगा कोरोना का टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सर्वदलीय बैठक के दौरान कही ये बात

  •  
  • Publish Date - December 4, 2020 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

नयी दिल्ली: कोरोना वायरस के हालात और इसके संभावित टीके पर शुक्रवार को हुई सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक प्रस्तुति में कहा कि कोविड-19 का टीका विकसित होने के बाद सबसे पहले सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा और उसके बाद अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे अन्य दो करोड़ कर्मियों को दिया जाएगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Read More: सैलून चल सकते हैं तो स्पा का संचालन क्यों नहीं हो सकता : उच्च न्यायालय ने दिल्ली सरकार से किया सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने प्रस्तुति दी। सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय ने इसमें कहा कि कोविड-19 का टीका सबसे पहले डॉक्टरों और नर्सों समेत करीब एक करोड़ स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस, सशस्त्र बल कर्मियों और निगम कर्मियों समेत अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले करीब दो करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा।

Read More: ATM मशीनों में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ से अधिक की ठगी, 3 माह से की जा रही थी रकम की निकासी