ATM मशीनों में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ से अधिक की ठगी, 3 माह से की जा रही थी रकम की निकासी | Over 3 crore fraudulently tampered with ATM machines Withdrawal of funds was being done for 3 months

ATM मशीनों में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ से अधिक की ठगी, 3 माह से की जा रही थी रकम की निकासी

ATM मशीनों में छेड़छाड़ कर 3 करोड़ से अधिक की ठगी, 3 माह से की जा रही थी रकम की निकासी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : December 4, 2020/9:49 am IST

धमतरी। जिले में स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के ATM से 3 करोड़ से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है।  बीते 3 माह से लगातार ATM मशीनों से बड़ी रकम निकाली जा रही थी।

ये भी पढ़ें- ओलंपिक 1960 डेकाथलन चैम्पियन जॉनसन का निधन

अज्ञात शातिर चोरों ने ATM मशीनों में छेड़छाड़ कर बड़ी राशि विड्रॉल की है। स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 3 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है।

ये भी पढ़ें- उमर मामले में खेल पंचाट ने फैसला सुरक्षित रखा

हजारों  ट्रांजेक्शन में प्रति ट्रांजेक्शन 10 हजार की निकासी की गई है। शाखा प्रबंधक ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है।