सुपुर्द-ए-खाक हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- अलविदा अहमद भाई

सुपुर्द-ए-खाक हुए कांग्रेस नेता अहमद पटेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा- अलविदा अहमद भाई

  •  
  • Publish Date - November 26, 2020 / 09:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भरूच। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को आज गुजरात के भरूच जिले के उनके पैतृक गांव पीरमन में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कई दिग्गज नेता दिवंगत अहमद पटेल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।

Read More News: जूनियर इंजीनियर की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मी लाइन अटैच

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए अलविदा #अहमद_भाई लिखकर ट्वीट किया है। उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया। बेटे फैजल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी। आज पटेल के पैतृक गांव में सैकड़ों स्थानीय एवं कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में पटेल को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

Read More News:  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विशेष विमान से जाएंगे गुजरात, कांग्रेस नेता अहमद पटेल के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में होंगे शामिल

बता दें कि 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं और 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं। पहली बार 1977 में 26 साल की उम्र में भरूच से लोकसभा का चुनाव जीतकर अहमद पटेल संसद पहुंचे थे। हमेशा पर्दे के पीछे से राजनीति करने वाले अहमद पटेल कांग्रेस परिवार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते थे। वे 1993 से राज्यसभा सांसद थे। अगस्त 2018 में उन्हें कांग्रेस पार्टी का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

Read More News: तीन तलाक कहकर खत्म किया रिश्ता, मारपीट कर घर से बाहर निकाला, पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ दर्ज किया केस