CUET UG Exam New Date : NTA का बड़ा फैसला, इस परीक्षा को दोबारा कराने का किया ऐलान, अब इस दिन होगा एग्जाम
NTA का बड़ा फैसला, इस परीक्षा को दोबारा कराने का किया ऐलान, CUET UG Exam New Date: NTA announced to conduct exam again on July 19
Girl Exam After Father Death/ Image Credit: IBC24 File
नई दिल्लीः CUET UG Exam New Date नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET UG ने दोबारा परीक्षा के लिए नई तारीख का ऐलान कर दिया है। एजेंसी ने 1000 से ज्यादा उम्मीदवारों के लिए 19 जुलाई को फिर से परीक्षा का आयोजन करेगा। यह एग्जाम कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा। सभी प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे।
CUET UG Exam New Date एनटीए की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि CUET UG-2024 एग्जाम के संबंध में 30 जून 2024 तक कैंडिडेट्स से प्राप्त शिकायतों, साथ ही 07 जुलाई और 09 जुलाई 2024 (शाम 05:00 बजे से पहले) के बीच rescuetug@nta.ac.in पर भेजी गई शिकायतों की समीक्षा की गई है। इन शिकायतों के आधार पर, प्रभावित कैंडिडेट्स के लिए शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को CBT मोड में दोबारा एग्जाम कराया जाएगा।’

45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन
CUET UG एग्जाम के स्कोर के आधार पर देशभर की 45 सेंट्रल और 38 स्टेट यूनिवर्सिटीज में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, इसके जरिए 32 डीम्ड यूनिवर्सिटीज और लगभग 125 प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं। इस एग्जाम के लिए देश में 380 शहरों और 26 विदेशी शहरों में एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
63 सब्जेक्ट्स के लिए हाइब्रिड मोड में हुआ था एग्जाम
इस बार टोटल 63 सब्जेक्ट्स का हाइब्रिड मोड में एग्जाम लिया जा गया। हाइब्रिड मोड का मतलब है कि स्टूडेंट्स CBT (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) और पेन-पेपर मोड दोनों ही फॉर्मेट में एग्जाम दिए।

Facebook



