मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारी 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारी 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मुंबई में सीमा शुल्क अधिकारी 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
Modified Date: August 3, 2025 / 07:51 pm IST
Published Date: August 3, 2025 7:51 pm IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई के सहार हवाई अड्डे पर तैनात सीमा शुल्क अधीक्षक को एक एजेंट से 10.20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि सीबीआई ने कृष्ण कुमार के खिलाफ एक सीमा शुल्क एजेंट से आयातित माल को जारी करने के लिए 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कथित तौर पर रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है।

यह भी आरोप है कि जब एजेंट ने रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो कुमार ने उसे धमकी दी और जानबूझकर माल रोक दिया।

 ⁠

सीबीआई ने 25 जुलाई से एक अगस्त के बीच स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में आरोपों का सत्यापन किया और गुप्त रूप से रिकॉर्ड की गई बातचीत और अन्य साक्ष्यों से रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आरोपी ने पहले से मंजूर की गई खेपों के बदले छह लाख रुपये (अपने वरिष्ठ अधिकारियों के लिए 5,80,000 रुपये; अपने हिस्से के रूप में 20,000 रुपये) मांगे थे, वर्तमान में खेप को छोड़ने के लिए 10,00,000 रुपये; तथा भविष्य की खेपों की सुगम निकासी के लिए 10 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से पैसों की मांग की थी।’

उन्होंने बताया कि एजेंसी ने जाल बिछाया और शनिवार को कुमार को 10.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।

उसे मुंबई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे छह अगस्त तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में