साइबर ठगों ने खाते से निेकाले 70 हजार से अधिक रुपये, मामला दर्ज |

साइबर ठगों ने खाते से निेकाले 70 हजार से अधिक रुपये, मामला दर्ज

साइबर ठगों ने खाते से निेकाले 70 हजार से अधिक रुपये, मामला दर्ज

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : September 18, 2021/3:18 pm IST

नोएडा (उप्र),18 सितंबर (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 49 में एक व्यक्ति ने साइबर ठगों के खिलाफ धोड़ाधड़ी करके उसके खाते से 71,000 रुपए निकालने का मामला दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 74 में रहने वाले हरीश सचान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, कि उनकी बेटी के फोन पर एक संदेश आया,जिसमें केवाईसी अद्यतन कराने के लिए कहा गया था।

सिंह ने बताया कि शिकायत में कहा गया कि इस दौरान जैसे ही उन्होंने एक ऐप डाउनलोड किया उनके खाते से करीब 71 हजार रुपये निकल गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसी प्रकार का एक और मामला सेक्टर 21 में सामने आया है। थाना सेक्टर 20 में एक महिला ने साइबर ठगों के खिलाफ केवाईसी अद्यतन करने के नाम पर उनके खाते से 1,45,000 रुपए निकालने का मामला दर्ज कराया है।

थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनीष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers