चक्रवात ‘दित्वा’ के असर से तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश

चक्रवात ‘दित्वा’ के असर से तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश

चक्रवात ‘दित्वा’ के असर से तमिलनाडु के कई हिस्सों में बारिश
Modified Date: December 1, 2025 / 11:56 am IST
Published Date: December 1, 2025 11:56 am IST

चेन्नई, एक दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु के चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, कुड्डालोर और रानीपेट सहित कई हिस्सों में सोमवार को चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ के प्रभाव के कारण लगातार मध्यम बारिश हुई।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवाती तूफान ‘दित्वा’ कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल गया है और अगले 24 घंटे तक इसी रूप में स्थिर रह सकता है। इसके प्रभाव के कारण अगले कुछ घंटों में भी बारिश हो सकती है।

आईएमडी ने अपने बुलेटिन में कहा, ‘‘ दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और इससे सटे उत्तर तमिलनाडु–पुडुचेरी तटों के ऊपर स्थित गहरा अवदाब पिछले छह घंटे में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ा और उसी के आसपास केंद्रित रहा। यह चेन्नई से लगभग 90 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व, पुडुचेरी से 90 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, कुड्डालोर से 110 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व और कराइकल से 180 किमी उत्तर-उत्तरपूर्व में स्थित था।’’

 ⁠

बुलेटिन के अनुसार, यह तंत्र उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों से लगभग 50 किमी दूर था और इसके एक दिसंबर की दोपहर तक और कमजोर होकर अवदाब में बदलने की संभावना है।

यह अवदाब चक्रवाती तूफान दित्वा के प्रभाव से बना है।

भाषा मनीषा शोभना

शोभना


लेखक के बारे में