Bihar News/ Image Source : PTI X Handle
पटना: Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को उस समय एक नये विवाद में घिर गए, जब उन्होंने एक पुलिसकर्मी को आदेश दिया कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया, तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ेगा। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को तेज प्रताप के कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।
Bihar News: वहीं, अब इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। तेज प्रताप यादव के कहने पर डांस करना पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि, पटना SSP ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। SSP कार्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि, विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर डांस करने के निर्देश का पालन करते देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक) को अब हटा दिया गया है, और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया।
विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर डांस करने के निर्देश का पालन करते देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक) को अब हटा दिया गया है, और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना pic.twitter.com/XTssnF39Sf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2025
Bihar News: दरअसल, होली कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे और अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठकर पुलिसकर्मी से यह कहते दिखाई दिए थे कि, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी तेज प्रताप की बात का बुरा नहीं मानता, लेकिन वह “ठुमका” लगाने के बजाय उन्हें खुश करने के लिए अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता है।
VIDEO | A policeman was seen dancing on the instruction of RJD leader Tej Pratap Yadav during Holi celebration at his residence in Patna. #tejpratapyadav #Holi #Patna pic.twitter.com/oCIP0kL03r
— Press Trust of India (@PTI_News) March 15, 2025