Constable Deepak Kumar suspended for dancing on Tej Pratap request

Bihar News: तेज प्रताप के इशारे पर डांस करना कांस्टेबल को पड़ा भारी, SSP ने लिया चौंकाने वाला फैसला

Bihar News: तेज प्रताप यादव के कहने पर डांस करना पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि, पटना SSP ने कांस्टेबल दीपक कुमार को सस्पेंड

Edited By :  
Modified Date: March 16, 2025 / 11:17 AM IST
,
Published Date: March 16, 2025 11:16 am IST
HIGHLIGHTS
  • तेज प्रताप यादव के कहने पर डांस करना पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया।
  • पटना SSP ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया है।
  • विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है।

पटना: Bihar News: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव शनिवार को उस समय एक नये विवाद में घिर गए, जब उन्होंने एक पुलिसकर्मी को आदेश दिया कि अगर उसने ठुमका नहीं लगाया, तो उसे निलंबन का सामना करना पड़ेगा। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप के आधिकारिक आवास पर आयोजित होली मिलन समारोह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी को तेज प्रताप के कहने पर नाचते हुए देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: बस कुछ दिन और.. फिर चमकेगी इन राशिवालों की किस्मत, गुरु बृहस्पति की चाल बदलने से होगी धन की बंपर बारिश 

कांस्टेबल पर गिरी गाज

Bihar News: वहीं, अब इस मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। तेज प्रताप यादव के कहने पर डांस करना पुलिस कर्मी को भारी पड़ गया। ऐसा इसलिए क्योंकि, पटना SSP ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कांस्टेबल दीपक कुमार को सस्पेंड कर दिया है। SSP कार्यालय की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा है कि, विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर डांस करने के निर्देश का पालन करते देखे गए कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक) को अब हटा दिया गया है, और उनकी जगह दूसरे सिपाही को अंगरक्षक में प्रतिनियुक्त किया गया।

यह भी पढ़ें: Arvind Singh Mewar Passes Away: महाराणा प्रताप के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार 

वायरल हो रहा तेज प्रताप का वीडियो

Bihar News: दरअसल, होली कार्यक्रम में तेज प्रताप यादव पहुंचे थे और अस्थायी मंच पर रखे सोफे पर बैठकर पुलिसकर्मी से यह कहते दिखाई दिए थे कि, “ऐ सिपाही, ऐ दीपक, अभी एक गाना बजाएंगे, जिस पर तुमको ठुमका लगाना पड़ेगा। नहीं लगाओगे, तो तुमको सस्पेंड कर देंगे। बुरा न मानो होली है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वर्दीधारी पुलिसकर्मी तेज प्रताप की बात का बुरा नहीं मानता, लेकिन वह “ठुमका” लगाने के बजाय उन्हें खुश करने के लिए अपना दाहिना हाथ हवा में लहराता है।