भारत में कोरोना की नई लहर का खतरा..! इन राज्यों में बढ़ सकते हैं मामले, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, जानें कितना खतरनाक है नया वेरिएंट

Corona new variant in India : विशेषज्ञ ने आशंका जताई कि भारत में भी कोरोना की एक और लहर आ सकता है और देश को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

भारत में कोरोना की नई लहर का खतरा..! इन राज्यों में बढ़ सकते हैं मामले, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, जानें कितना खतरनाक है नया वेरिएंट

Covid 19 Cases in India Today News: सिंगापुर के बाद भारत में भी 200 से अधिक कोरोना मरीज / Image Source: File

Modified Date: August 31, 2024 / 04:08 pm IST
Published Date: August 31, 2024 4:08 pm IST

नई दिल्ली। Corona new variant in India : दुनिया में कोरोना के मामले थमे नहीं है। भले ही लोगों को वैक्सीन के डोज लग चुके हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि आज भी कोरोना का खतरा न हो। 2019 से आज भी कई लोग कोरोना की मार झेल रहे हैं। तो वहीं कई देशों में कोरोना के केस आज भी सामने आते जा रहे हैं। कोरोना को लेकर भारत में एक बार फिर चेतावनी दी गई है। अमेरिका और दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए भारत में चेतावनी जारी की गई है।

read more : Weather Update : भारी बारिश की संभावना..! कहर बनकर बरसेंगे बदरा, ‘असना’ चक्रवात का मंडराया खतरा, मौसम विभाग का अलर्ट जारी 

Corona new variant in India : बता दें कि एक विशेषज्ञ ने आशंका जताई कि भारत में भी कोरोना की एक और लहर आ सकता है और देश को इसके लिए तैयार रहना चाहिए। शिव नादर विश्वविद्यालय, नोएडा के वायरोलॉजिस्ट प्रोफेसर दीपक सहगल ने यह आशंका व्यक्त की है। वहीं अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुमान के अनुसार, देश के 25 राज्यों में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। दक्षिण कोरिया में भी एक प्रकोप देखा जा रहा है, जिससे संबंधित अस्पतालों में बड़ी संख्या में भर्ती हो रहे हैं।

 ⁠

WHO के अनुसार, 24 जून से 21 जुलाई के बीच, 85 देशों में प्रति सप्ताह औसतन 17,358 कोविड नमूनों का परीक्षण SARS-CoV-2 के लिए किया गया। भारत में भी इस साल जून और जुलाई के बीच 908 नए कोविड-19 मामले और दो मौतें दर्ज की गईं। शिव नाडार विश्वविद्यालय, नोएडा के विषाणु विज्ञानी प्रोफेसर दीपक सहगल ने आईएएनएस से कहा, “हालांकि भारत में स्थिति अन्य देशों की तुलना में गंभीर नहीं है, लेकिन हमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार रहने की जरूरत है।”

KP वेरिएंट्स का खतरा

उन्होंने आगे कहा, “यह वायरस निश्चित रूप से फिर से उभर आया है। और WHO ने बताया कि इस वायरस से होने वाली मौतों में लगभग 26 प्रतिशत की वृद्धि और इसके प्रसार में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो काफी चिंताजनक है। हालिया प्रकोप KP वेरिएंट्स के कारण हो रहा है, जो ओमिक्रॉन वंश से संबंधित हैं। ओमिक्रॉन अत्यधिक संक्रामक था और इसमें प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता भी अधिक थी। KP.2, जो कि ओमिक्रॉन के JN.1 का वंशज है, पहली बार जनवरी में वैश्विक स्तर पर पहचाना गया था। भारत में, KP.2 पहली बार दिसंबर 2023 में ओडिशा में पाया गया था।

इन राज्यों में कोविड मामलों में वृद्धि

इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड से पता चला है कि भारत के कई राज्यों में कोविड मामलों में वृद्धि हो रही है — जिसमें 279 सक्रिय मामले हैं। असम, नई दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) के अनुसार, JN.1 ओमिक्रॉन वेरिएंट से विकसित हुए KP.1 और KP.2 स्ट्रेन्स भारत में कोविड मामलों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि, अब तक अस्पताल में भर्ती होने या बीमारी की गंभीरता में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने जुलाई में संसद को सूचित किया था।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years