रक्षा पेंशनभोगी 25 मई तक वार्षिक पहचान प्रक्रिया पूरी करें : रक्षा मंत्रालय

रक्षा पेंशनभोगी 25 मई तक वार्षिक पहचान प्रक्रिया पूरी करें : रक्षा मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - May 18, 2022 / 08:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) रक्षा मंत्रालय ने रक्षा पेंशन भोगियों से मासिक पेंशन की सुचारू प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान पूरी करने का बुधवार को अनुरोध किया।

मंत्रालय के अनुसार, मंगलवार तक प्राप्त आंकड़ों के सत्यापन से यह पता चलता है कि ऑनलाइन पेंशन वितरण प्रणाली ‘स्पर्श’ का चयन करने वाले 43,774 रक्षा पेंशनभोगियों ने अपनी वार्षिक पहचान न तो ऑनलाइन और न ही अपने संबंधित बैंकों के माध्यम से पूरी की है।

इसने कहा, ‘‘इसके अलावा, 2016 से पहले सेवानिवृत्त एवं पेंशन की पुरानी प्रणाली पर बने पुराने पेंशनभोगियों के मामले में यह सूचित किया जाता है कि लगभग 1.2 लाख पेंशनभोगियों ने उपलब्ध किसी भी माध्यम से अपनी वार्षिक पहचान प्रक्रिया पूरी नहीं की है।’’

इस महीने की शुरुआत में 58,275 रक्षा पेंशनभोगियों को मासिक पेंशन के वितरण में देरी हुई, क्योंकि उनके बैंक 30 अप्रैल तक उनकी वार्षिक पहचान की पुष्टि नहीं कर सके।

इसलिए, रक्षा मंत्रालय ने चार मई को इन 58,275 प्रभावित कर्मचारियों को एक बार की विशेष छूट देते हुए कहा था कि अप्रैल की पेंशन उसी दिन जमा की जाएगी।

हालांकि, मंत्रालय ने तब इन 58,275 पेंशनभोगियों को 25 मई तक अपनी वार्षिक पहचान कराने को कहा था।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश