जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर की गाड़ी और इमारत कुर्क की गई

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में मादक पदार्थ तस्कर की गाड़ी और इमारत कुर्क की गई

  •  
  • Publish Date - May 4, 2024 / 03:30 PM IST,
    Updated On - May 4, 2024 / 03:30 PM IST

जम्मू, चार मई (भाषा) राजौरी जिले में शनिवार को एक कथित मादक पदार्थ तस्कर के स्वामित्व वाले एक बहुमंजिला व्यावसायिक भवन और एक वाहन को कुर्क किया गया, जिनकी कुल कीमत 1.80 करोड़ रुपये से अधिक है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि विकल चोग्गा के खिलाफ पिछले साल राजौरी में स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के मुताबिक चोग्गा ने राजौरी शहर में युवाओं को मादक पदार्थ बेचकर अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की थी।

उन्होंने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में राजौरी शहर में 1.74 करोड़ रुपये मूल्य का चार मंजिला व्यावसायिक प्रतिष्ठान और सात लाख रुपये मूल्य की एक कार शामिल है।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस जिले से मादक पदार्थ के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।

भाषा योगेश

प्रशांत

प्रशांत