दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में क्यूआर कोड धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में क्यूआर कोड धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली: चांदनी चौक की एक दुकान में क्यूआर कोड धोखाधड़ी के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
Modified Date: December 23, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: December 23, 2025 4:35 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के 19 वर्षीय एक युवक को दुकानों पर व्यापारियों के क्यूआर कोड में छेड़छाड़ करके डिजिटल भुगतान अन्य खाते में कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिसमें दिल्ली के चांदनी चौक स्थित कपड़ों की एक दुकान में एक ग्राहक से 1.40 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला भी शामिल है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष वर्मा को रविवार को जयपुर में एक अंतरराज्यीय अभियान के बाद पकड़ा गया।

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता ने 13 दिसंबर को ढाई लाख रुपये का लहंगा खरीदने के लिए एक कपड़ों की दुकान का दौरा किया और दुकान पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके 90,000 रुपये और 50,000 रुपये के दो यूपीआई भुगतान किए। हालांकि, बाद में पता चला कि यह राशि दुकान के आधिकारिक बैंक खाते में जमा नहीं हुई थी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि एक ई-प्राथमिकी दर्ज की गई और यूपीआई लेनदेन के तकनीकी विश्लेषण से पता चला कि भुगतान को राजस्थान से संचालित एक असंबंधित बैंक खाते में स्थानांतरित कर दिया गया था।

डिजिटल फुटप्रिंट, बैंक रिकॉर्ड और मोबाइल डेटा विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान, उसने कथित तौर पर असली व्यापारी के क्यूआर कोड में छेड़छाड़ करके उससे जुड़े बैंक खाते की जानकारी को अपने खाते की जानकारी से बदलने की बात कबूल की। उसके अनुसार, क्यूआर कोड का स्वरूप अपरिवर्तित प्रतीत होता था।

पुलिस ने 100 से अधिक संपादित और मूल क्यूआर कोड वाले मोबाइल फोन बरामद किए, साथ ही चैट, स्क्रीनशॉट और वित्तीय रिकॉर्ड भी मिले। उन्होंने बताया कि आरोपी के बैंक खाते की जांच से धोखाधड़ी की गई राशि की प्राप्ति की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर क्यूआर कोड में हेरफेर करने के लिए इमेज-एडिटिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल किया और कई दुकानों को निशाना बनाया। पुलिस ने बताया कि अन्य पीड़ितों और संबंधित लेन-देन की पहचान करने के लिए आगे की जांच जारी है।

भाषा तान्या मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में