दिल्ली हवाई अड्डा: कोहरे के कारण 97 उड़ानें रद्द, 200 से अधिक सेवाओं में देरी
दिल्ली हवाई अड्डा: कोहरे के कारण 97 उड़ानें रद्द, 200 से अधिक सेवाओं में देरी
नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे पर रविवार को कोहरे के कारण कम दृश्यता के चलते कुल 97 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 200 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे पर 48 आगमन और 49 प्रस्थान उड़ानें रद्द कर दी गईं।
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट ‘फ्लाइरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध नवीनतम जानकारी के अनुसार, 200 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ और हवाई अड्डे पर उड़ानों के प्रस्थान में औसतन लगभग 23 मिनट की देरी हुई।
दिल्ली हवाई अड्डे के संचालक डीआईएलएल ने दोपहर के समय एक पोस्ट में कहा कि परिचालन सुचारू रूप से जारी है।
डीआईएलएल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है।
घने कोहरे के कारण पिछले कई दिन से दिल्ली और अन्य हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन बाधित है।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



