इस हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें टर्मिनल की भारी छत गाड़ियों पर गिर गई है। कार में बैठे लोग भी इसके नीचे दब गए। उनको बहुत मुश्किल से बचाया गया है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
Delhi Airport Roof Collapse: बारिश ने मचाई तबाही, कार पर गिरी एयरपोर्ट के टर्मिनल की छत, हादसे का वीडियो आया सामने
Delhi Airport Roof Collapse: बारिश ने मचाई तबाही, कार पर गिरी एयरपोर्ट के टर्मिनल की छत, हादसे का वीडियो आया सामने
Delhi Airport Roof Collapse:
दिल्ली। Delhi Airport Roof Collapse: इन देशभर में मानसून की एंट्री होते ही भारी बारिश का दौरा देखने को मिल रहा है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में पहली प्री-मॉनसून बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है। वहीं लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है। शुक्रवार सुबह तेज़ हवाओं के साथ हुई बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। इसके साथ ही दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत भी गिर गई। इस हादसे में कई गाड़ियाँ छत के नीचे दब गईं। गाड़ियों में बैठे तीन लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए और एक व्यक्ति फंस गया।
घटना की सूचना मिलते ही कई फ़ायर इंजिन स्थान पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया गया। दिल्ली फ़ायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि, “सुबह 5.30 बजे हमें दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिरने की सूचना मिली। स्थान पर तीन फ़ायर इंजिन भेज दिए गए हैं।” हादसे के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापू ने ट्विटर पर पोस्ट करके लिखा, ‘मैं दिल्ली एयरपोर्ट के T1 पर छत गिरने की घटना पर व्यक्तिगत रूप से नज़र रख रहा हूं। पहली राहत टीमें स्थान पर काम कर रही हैं साथ ही, एयरलाइंस को T1 पर प्रभावित यात्रियों की मदद करने की सलाह दी गई है। ज़ख़्मी लोगों को अस्पताल ले जाया गया है. राहत कार्य अभी भी जारी है।

Facebook



