दिल्ली भाजपा नेताओं ने आतिशी की टिप्पणी को लेकर ‘आप’ मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया
दिल्ली भाजपा नेताओं ने आतिशी की टिप्पणी को लेकर ‘आप’ मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया
नयी दिल्ली, नौ जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं और उसके सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों समेत कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी द्वारा गुरु तेग बहादुर का कथित अपमान किए जाने के विरोध में शुक्रवार को विपक्षी पार्टी के मुख्यालय के समीप प्रदर्शन किया।
विंडसर प्लेस के पास जमा हुए प्रदर्शनकारियों ने आम आदमी पार्टी और आतिशी के खिलाफ नारे लगाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया और कमलजीत सहरावत, राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह और विधायक कैलाश गहलोत सहित अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
भाजपा विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को आरोप लगाया था कि आतिशी ने पिछले वर्ष नवंबर में दिल्ली सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम को लेकर हुई विशेष चर्चा के बाद उनके खिलाफ असंवेदनशील टिप्पणी की थी।
भाजपा विधायकों ने कालकाजी से विधायक और सदन में विपक्ष की नेता आतिशी की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग की है।
आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि भाजपा द्वारा इस्तेमाल किए गए वीडियो क्लिप से छेड़छाड़ की गयी है। विधानसभा की वीडियो रिकॉर्डिंग को अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बृहस्पतिवार को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।
भाषा
गोला मनीषा
मनीषा

Facebook


