ड्यूटी के दौरान झुलसे दिल्ली के अग्निशमन कर्मी की मौत

ड्यूटी के दौरान झुलसे दिल्ली के अग्निशमन कर्मी की मौत

  •  
  • Publish Date - October 27, 2021 / 02:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अक्टूबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में आग बुझाने के दौरान झुलसे 31 वर्षीय अग्निशमन कर्मी की बुधवार को दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतक प्रवीण कुमार हरियाणा के रोहतक जिले के पाकासमा गांव के निवासी थे और डीएसआईआईडीसी नरेला (भोरगढ़) अग्निशमन स्टेशन में तैनात थे।

बाहरी दिल्ली के नरेला में एक फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के दौरान वह झुलस गए थे। 10 जून, 2019 को बुनियादी प्रशिक्षण पूरा करने के बाद वह दिल्ली अग्निशमन सेवा से जुड़े थे। कुमार को विभाग के अधिकारियों ने बेहतरीन और उन्नत दमकल कर्मी बताया है।

अधिकारियों ने बताया कि नौ अक्टूबर को एक अग्निशमन अभियान के दौरान विस्फोट की वजह से इमारत के गिरने की घटना में वह और तीन अन्य दमकलकर्मी घायल हो गए। अग्निशमन विभग के अनुसार बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक इलाके में सुबह सात बजकर 15 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दमकल के 33 वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया था।

भाषा स्नेहा शाहिद

शाहिद