दिल्ली : मादक पदार्थ तस्करी मामले में भगोड़ा अपराधी गुजरात में पकड़ा गया

दिल्ली : मादक पदार्थ तस्करी मामले में भगोड़ा अपराधी गुजरात में पकड़ा गया

दिल्ली : मादक पदार्थ तस्करी मामले में भगोड़ा अपराधी गुजरात में पकड़ा गया
Modified Date: May 21, 2025 / 04:50 pm IST
Published Date: May 21, 2025 4:50 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में 25,000 रुपये के एक इनामी भगोड़े अपराधी को गुजरात से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 24 वर्षीय आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के निवासी बाजिद खान के रूप में हुई है और वह अपराध शाखा थाने में स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत दर्ज मामले में वांछित है।

वह मई 2023 से गिरफ्तारी से बच रहा था । फरवरी में दिल्ली की एक अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि बाजिद खान का नाम इमरान खान उर्फ ​​साहिल से पूछताछ के दौरान सामने आया था, जिसे पिछले साल 269 ग्राम प्रतिबंधित पदार्थ के साथ पकड़ा गया था। इमरान ने मादक पदार्थ बाजिद से मिलने की बात कही थी।

पुलिस की टीम ने पहले उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर और बहराइच में छापेमारी की, लेकिन बाजिद खान वहां नहीं मिला। बाद में पता चला कि वह गुजरात के मोरबी में है।

यह टीम 15 मई को गुजरात पहुंची और कई जगहों पर छापेमारी की।

अधिकारियों ने बताया कि लगातार प्रयासों के बाद 18 मई को बाजिद खान को मोरबी से गिरफ्तार किया गया।

भाषा राजकुमार मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में