दिल्ली सरकार ने अस्पताल में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया

दिल्ली सरकार ने अस्पताल में आग लगने की घटना की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया

  •  
  • Publish Date - May 26, 2024 / 08:27 PM IST,
    Updated On - May 26, 2024 / 08:27 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) दिल्ली सरकार ने विवेक विहार के एक अस्पताल में आग लगने से सात शिशुओं की मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया है।

रविवार को जारी एक आदेश में, मंडलायुक्त अश्विनी कुमार ने शाहदरा जिले के जिला मजिस्ट्रेट को शनिवार रात हुई घटना की जांच का निर्देश दिया।

आदेश में कहा गया है, “जिला मजिस्ट्रेट (शाहदरा) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष को आग लगने की उक्त घटना की जांच करने का निर्देश दिया जाता है।

आदेश में निर्देश दिया गया कि जितनी जल्दी हो सके, जांच रिपोर्ट पेश की जाए।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप