कोरोना से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ICU में, दी गई प्लाज्मा थेरेपी

कोरोना से जूझ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ICU में, दी गई प्लाज्मा थेरेपी

  •  
  • Publish Date - June 20, 2020 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना कोहराम मचा रहा है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से ​जूझ रहे हैं। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इस बीच राहत की खबर यह है कि उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गई है। जिसके बाद उनका बुखार कम हुआ है।

Read More News: गरीब कल्याण रोजगार अभियान की लॉन्चिंग, 125 दिनों के मिशन में खर्च होंगे 50 हजार करोड़

अगले 24 घंटों में ICU में उनके स्वास्थ्य की निगरानी की जाएगी। अगर सब कुछ अच्छा रहा तो स्वास्थ्य मंत्री स्वस्थ हो जाएगे। बता दें कि तीन दिन पहले वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सत्येंद्र जैन के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ गया है, इसी वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आ रही है।

Read More News: प्रदेश में रिमझिम बारिश का दौर जारी, अधिकतर इलाकों में सक्रिय हुआ मानसून

सत्येंद्र जैन को कुछ दिन पहले बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया गया था। उनका शुरुआती टेस्ट नेगेटिव आया था, जिसके बाद उनकी हालत सुधरने भी लगी थी।

Read More News: भाजपा ने 2 पार्षदों को दिखाया बाहर का रास्ता, पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हुई कार्रवाई