सीबीआई की अंदरुनी लड़ाई अदालत में,एफआईआर रद्द करने स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना की याचिका खारिज

सीबीआई की अंदरुनी लड़ाई अदालत में,एफआईआर रद्द करने स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना की याचिका खारिज

  •  
  • Publish Date - October 23, 2018 / 11:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

नई दिल्ली। सीबीआई की अंदरुनी लड़ाई अब अदालत पहुंच गई है। सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर सीबीआई द्वारा अपने खिलाफ की गई एफआईआर रद्द करने की मांग की। हालांकि कोर्ट ने अस्थाना की याचिका को खारिज कर दिया अस्थाना ने हाई कोर्ट से अपने खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई ना करने का निर्देश दिए जाने की भी मांग की थी।

इधर, सीबीआई ने अस्थाना की कथित संलिप्तता वाले रिश्वतखोरी केस के संबंध में एजेंसी के डीएसपी देवेंद्र कुमार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया। सीबीआई ने देवेंद्र कुमार को हिरासत में दिए जाने का अनुरोध किया। सीबीआई ने दलील दी कि उनके कार्यालय एवं आवास पर छापे में अहम दस्तावेज और सबूत मिले हैं।

यह भी पढ़ें :  अमृतसर हादसा, सिद्धू की पत्नी के खिलाफ बिहार में मुकदमा, पंजाब सरकार और रेलवे को नोटिस 

बता दें कि सीबीआई ने अपने ही स्पेशल डायरेक्टर अस्थाना पर एफआईआर दर्ज किया है। उन पर मांस कारोबारी मोइन कुरैशी से 3 करोड़ रुप की रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है। 

वेब डेस्क, IBC24