दिल्ली : आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली : आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली : आयकर अधिकारी बनकर आभूषण की कार्यशाला लूटने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: December 18, 2025 / 12:56 am IST
Published Date: December 18, 2025 12:56 am IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) मध्य दिल्ली के करोल बाग में आयकर विभाग की छापेमारी टीम का फर्जी सदस्य बनकर एक आभूषण कार्यशाला को लूटने के आरोप में 49 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बॉलीवुड फिल्म ‘स्पेशल 26’ से प्रेरित होकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया।

इस मामले में पांच लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

 ⁠

पुलिस ने दक्षिण दिल्ली के मदनगीर निवासी शेख अकरम के पास से चोरी किया हुआ 130.162 ग्राम सोना बरामद किया और अपराध में इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली।

पुलिस ने बताया कि 27 नवंबर को पांच से छह लोग आभूषण की कार्यशाला में कथित तौर पर घुस गए। आरोपियों में से एक ने दिल्ली पुलिस की नकली वर्दी पहन रखी थी, जबकि अन्य ने आयकर अधिकारियों का रूप धारण किया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आरोपियों ने मालिक और कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए, परिसर की फर्जी तलाशी ली और लगभग 1.1 किलोग्राम सोना लेकर फरार हो गए। भागने से पहले वे सीसीटीवी डीवीआर भी ले गए।’’

भाषा यासिर शफीक

शफीक


लेखक के बारे में