दिल्ली: तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली: तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार

दिल्ली: तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार
Modified Date: October 30, 2025 / 06:55 pm IST
Published Date: October 30, 2025 6:55 pm IST

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में अवैध तमंचा लहराने का वीडियो बनाकर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में 20 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मोहन गार्डन निवासी जैनेश को जनकपुरी इलाके से पकड़ लिया गया और वह 11 वीं का छात्र है।

पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया।

 ⁠

पुलिस ने जैनेश द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए विभिन्न वीडियो का संज्ञान लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने उसी इलाके के निवासी रितिक नाम के व्यक्ति से यह तमंचा खरीदा था। रितिक का कथित तौर पर अपराधियों से संबंध हैं।

अधिकारी ने बताया कि हथियार तस्करी में शामिल गिरोह का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जैनेश अपने माता-पिता के साथ रहता है और उसके पिता मेडिकल स्टोर संचालित करते है जबकि उसकी मां एक निजी कंपनी में ‘बिलिंग मैनेजर’ के रूप में काम करती हैं।

बताया जा रहा है कि जैनेश किसी तरह रितिक के प्रभाव में आ गया, जिसने उसे साथियों के बीच दबदबा दिखाने के लिए तमंचा रखने के लिए उकसाया था।

भाषा यासिर संतोष

संतोष


लेखक के बारे में