दिल्ली : कापसहेड़ा गांव में एमसीडी कर्मचारियों को नाले में पुराने मोर्टार का खोल मिला

दिल्ली : कापसहेड़ा गांव में एमसीडी कर्मचारियों को नाले में पुराने मोर्टार का खोल मिला

दिल्ली : कापसहेड़ा गांव में एमसीडी कर्मचारियों को नाले में पुराने मोर्टार का खोल मिला
Modified Date: April 21, 2023 / 07:49 pm IST
Published Date: April 21, 2023 7:49 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मचारियों ने शुक्रवार को कापसहेड़ा गांव में एक नाले से मोर्टार का एक पुराना खोल बरामद किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एफआईएमटी कॉलेज के पास गांव में नाले की सफाई कर रहे कर्मचारियों से करीब साढ़े बारह बजे संदिग्ध विस्फोटक उपकरण मिलने की सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की गई और इलाके को रेत से भरे बोरे से ढक दिया गया।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि ‘राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड’ (एनएसजी) के एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया।

उन्होंने बताया कि मोर्टार गोले का खोल पुराना प्रतीत होता है।

भाषा साजन माधव

माधव


लेखक के बारे में