दिल्ली मेट्रो के नियमों में छ्रट; शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी ट्रेनें

दिल्ली मेट्रो के नियमों में छ्रट; शत प्रतिशत सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी ट्रेनें

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कोविड-19 महामारी की स्थिति में सुधार होने पर दिल्ली सरकार ने शनिवार को प्रतिबंधों में और छूट देने की घोषणा की और दिल्ली मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि 26 जुलाई से ट्रेनें पूरी सीट क्षमता के साथ परिचालित होंगी, लेकिन खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) कोविड-19 के कारण लंबे समय के बाद मेट्रो सेवाएं बहाल होने पर सात जून से 50 प्रतिशत सीट क्षमता के साथ ट्रेनों का परिचालन कर रही है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘शहर की सरकार द्वारा शनिवार को जारी किये गये नये दिशानिर्देशों के मद्देनजर आम आदमी अब 26 जुलाई से अगले आदेश तक दिल्ली मेट्रो में उसकी पूरी सीट क्षमता (प्रति डिब्बा करीब 50 व्यक्ति) के साथ यात्रा कर सकेंगे।’’

उन्होंने बताया कि मेट्रो ट्रेनों के डिब्बों में यात्रियों के खड़े होकर यात्रा करने की अब भी कोई अनुमति नहीं होगी, जैसा कि सात जून से है।

भाषा सुभाष माधव

माधव