दिल्ली : फर्जी नौकरी का गिरोह चलाने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार
दिल्ली : फर्जी नौकरी का गिरोह चलाने के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार
नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) दिल्ली में पुलिस ने फर्जी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, ये लोग कथित तौर पर प्रतिष्ठित विमानन कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगते थे।
इसने कहा कि गिरोह ने तिलक नगर में एक फर्जी कॉल सेंटर स्थापित किया था, जहां से वे ऑनलाइन विज्ञापनों के माध्यम से नौकरी चाहने वालों से संपर्क करते थे।
दक्षिणी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्होंने इंडिगो एयरलाइंस में ऐसी नौकरियों की पेशकश की जो अस्तित्व में नहीं थीं और पीड़ितों से सुरक्षा जमा, वर्दी और वेतन-खाता खुलवाने के शुल्क के बहाने पैसे ऐंठ लिए।’’
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान विकास कुमार उर्फ विक्की (38), गिरोह के सरगना बलजीत सिंह (31), चरणजीत उर्फ चारू (29), शालिनी भारद्वाज (33), आरती कौर (19), पलवीन कौर (19), नंदिनी (24), पूजा गुप्ता (21) और श्वेता उर्फ शिवानी सिंह (21) के रूप में हुई है।
इसने कहा कि आरोपी ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं को निशाना बनाते थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ितों को फर्जी भर्ती प्रक्रिया के विभिन्न चरणों में 2,500 रुपये से 15,000 रुपये तक की रकम देने के लिए प्रेरित किया जाता था।
चौहान ने बताया कि पीड़ितों को यह विश्वास दिलाया जाता था कि उन्हें प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा नौकरी पर रखा जा रहा है।
पुलिस ने इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और पीड़ितों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा रवि कांत नेत्रपाल
नेत्रपाल

Facebook



