दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान में आईआईटीएफ के लिए यातायात व्यवस्था की घोषणा की

दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान में आईआईटीएफ के लिए यातायात व्यवस्था की घोषणा की

दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान में आईआईटीएफ के लिए यातायात व्यवस्था की घोषणा की
Modified Date: November 13, 2025 / 10:38 pm IST
Published Date: November 13, 2025 10:38 pm IST

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 14 से 27 नवंबर तक प्रगति मैदान में आयोजित होने वाले 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ) के लिए विस्तृत यातायात और पार्किंग व्यवस्था के वास्ते परामर्श जारी किया।

यातायात परामर्श के अनुसार इस वर्ष के मेले का आयोजन भारतीय व्यापार संवर्द्धन संगठन (आईटीपीओ) कर रहा है। इस मेले में बड़ी संख्या में व्यापारिक आगंतुक और आम जनता आती है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने कहा कि पिछले आयोजनों के दौरान बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों की आवाजाही से कार्यक्रम स्थल के आसपास सामान्य यातायात अक्सर धीमा पड़ जाता था।

 ⁠

परामर्श में कहा गया है कि मेले की पूरी अवधि के दौरान प्रगति मैदान और उसके आसपास यातायात प्रबंधन के लिए 245 यातायात पुलिसकर्मियों को तीन पालियों में तैनात किया गया है।

इसमें कहा गया है कि 13 नवंबर को भारत मंडपम में तैयारियों पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें आईटीपीओ, दिल्ली यातायात पुलिस के अधिकारी और मेले के लिए तैनात कर्मी शामिल हुए।

भाषा

राखी देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में