दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने महिला की गरिमा को भंग करने, यौन उत्पीड़न और घर में जबरन घुसने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान 20 वर्षीय रवि राज के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि राज को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था और इस वर्ष की शुरुआत में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद से वह सजा के डर से न्यायिक कार्यवाही से बचकर भाग रहा था।
उन्होंने बताया कि आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। हालांकि, पुलिस ने उसका पता लगा लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए टीम पहले राज के घर पहुंची लेकिन वह वहां पर मौजूद नहीं था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि रवि राज उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जोहरीपुर इलाके में मौजूद है जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, मामले की जांच जारी है।
भाषा प्रचेता मनीषा
मनीषा
मनीषा

Facebook



