दिल्ली पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित बावरिया गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा मामलों में वांछित बावरिया गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने बावरिया गिरोह के एक वांछित सदस्य एवं कथित तौर पर एक अंतरराज्यीय अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह आरोपी कई मामलों में फरार था।
अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के शामली निवासी आरोपी संजय उर्फ झल्लू को पंजाब के मंडी गोबिंदगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया जहां वह गिरफ्तारी से बचने के लिए छुपा हुआ था।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने बताया कि संजय एक घोषित अपराधी है, जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास, डकैती, झपटमारी, सेंधमारी, चोरी और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन सहित 34 आपराधिक मामलों में शामिल है। आदर्श नगर थाने में दर्ज एक झपटमारी के मामले में भी उसे पहले दोषी ठहराया जा चुका है।
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित अपराध गिरोह चला रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के बीच घूमता रहता था। उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर नकद इनाम भी घोषित किया था।
डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने करीब दो हफ्ते तक संजय की गतिविधियों पर नजर रखी और रविवार को मंडी गोबिंदगढ़ स्थित उसके ठिकाने पर छापा मारा गया जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान संजय ने पुलिस को बताया कि उसने एक दशक पहले अपने गांव के साथियों के साथ मिलकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़ और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों सहित कई राज्यों में डकैती तथा झपटमारी की वारदातें शुरू की थीं।
पुलिस ने कहा कि जमानत मिलने के बाद भी वह बार-बार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता और अदालत में पेश होना बंद कर देता था, जिसके कारण उसके खिलाफ कई गैर-जमानती वारंट जारी किए गए तथा उसे भगौड़ा अपराधी घोषित कर दिया गया।
डीसीपी ने बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद और अमरोहा में उसके खिलाफ दर्ज कई मामलों की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर नरेश
नरेश

Facebook



