Priyanka Gandhi on LokSabha: ‘PMO के अंदर बेटिंग ऐप पर क्या चल रहा है’, संसद में वंदे मातरम् पर बहस के दौरान प्रियंका गांधी ने अचानक उठाया ये मुद्दा, भड़क गए स्पीकर…
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा चल रही है।
PRIYANKA GANDHI NEWS/ IMAGE SOURCE: congress x handle
Priyanka Gandhi on LokSabha: नई दिल्ली: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष चर्चा चल रही है। इस दौरान केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मुद्दे से उठकर कई मुद्दे उठाए।
PMO में चर्चित बेटिंग एप की चर्ची की
बता दें कि अपनी स्पीच के दौरान प्रियंका गांधी ने बंगाल चुनाव का मुद्दा उठाया। इसके साथ ही प्रियंका ने कई और मुद्दे उठाए जिसकी काफी चर्चा की जा रही है। अपने भाषण में प्रियंका ने PMO के अंदर बेटिंग ऐप का जिक्र किया साथ ही Epstein files में मंत्रियों के नाम कैसे आ रहे हैं? प्रियंका ने ये भी सवाल पूछा। इस दौरान स्पीकर ओम बिरला ने मुद्दे पर वापिस आने की बात कही।
⦁ PMO के अंदर बेटिंग ऐप पर क्या चल रहा है?
⦁ Epstein files में मंत्रियों के नाम कैसे आ रहे हैं?इस पर भी चर्चा होनी चाहिए 🙃 pic.twitter.com/Rwd7OI5Wum
— Congress (@INCIndia) December 8, 2025
क्या है PMO के अंदर बेटिंग एप का मामला ?
बीते दिनों में हिरेन जोशी, लॉ कमीशन के सदस्य हितेश जैन और प्रसार भारती के चेयरमैन नवनीत सहगल के अचानक पद छोड़ने ने कई अटकलों को जन्म दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इन इस्तीफों के पीछे कारणों को लेकर इंटरनेट पर कई तरह की थ्योरियाँ प्रसारित हो रही हैं, लेकिन आधिकारिक स्तर पर इनमें से किसी भी अटकल की पुष्टि नहीं हुई है। कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावर है।

Facebook



