दिल्ली पुलिस ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद चिप्पी, जठेड़ी गिरोह से जुड़े अपराधी को गिरफ्तार किया
दिल्ली पुलिस ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद चिप्पी, जठेड़ी गिरोह से जुड़े अपराधी को गिरफ्तार किया
नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली पुलिस ने द्वारका में मुठभेड़ के बाद अनिल चिप्पी और काला जठेड़ी गिरोह के एक संदिग्ध सदस्य को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि हरियाणा के रोहतक का निवासी विकास उर्फ बग्गा हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के कई मामलों में वांछित था।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि विकास अपने एक साथी से मिलने के लिए दिचाऊं-हिरणकूदना रोड पर मंगेसपुर ड्रेन पटरी के पास आएगा। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया।
आरोपी स्कूटर पर आया और उसने पुलिस पर कथित तौर पर गोलियां चला दीं।
अधिकारी ने बताया कि एक गोली हेड कांस्टेबल की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी और वह बाल-बाल बच गया।
उन्होंने कहा, “पुलिस बल ने आत्मरक्षा में गोलियां चलाईं, जिनमें से एक गोली आरोपी के दाहिने पैर में लगी। उसे काबू कर लिया गया और गिरफ्तार करके इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।”
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विकास पहले हरियाणा में हत्या और हत्या के प्रयास के एक मामले में शामिल था।
वह दिल्ली के रोहिणी जिले में दर्ज डकैती-हत्या के एक मामले में भी आरोपी है, जहां उसने एक व्यक्ति को कथित तौर पर गोली मार दी थी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर भाग गया था।
अधिकारी ने कहा, “आरोपी एक शातिर अपराधी है जिसके अनिल चिप्पी और काला जठेड़ी गिरोह से संबंध हैं।”
भाषा जोहेब सिम्मी
सिम्मी

Facebook



