दिल्ली पुलिस मुख्यालय, अंबेडकर अस्पताल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र देने से इनकार

दिल्ली पुलिस मुख्यालय, अंबेडकर अस्पताल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र देने से इनकार

दिल्ली पुलिस मुख्यालय, अंबेडकर अस्पताल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र देने से इनकार
Modified Date: June 14, 2025 / 01:04 am IST
Published Date: June 14, 2025 1:04 am IST

नयी दिल्ली, 13 जून (भाषा) दिल्ली अग्निशमन सेवा विभाग (डीएफएस) ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय और डॉ. बीआर अंबेडकर अस्पताल को अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र (एफएससी) देने से इनकार कर दिया है। डीएफएस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डीएफएस के अधिकारी के मुताबिक, दोनों प्रतिष्ठान प्रमुख अग्नि सुरक्षा मानदंडों का अनुपालन नहीं करते पाए गए।

डीएफएस की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, दोनों सुविधाओं के निरीक्षण में कई गंभीर कमियां सामने आईं, जो अग्नि सुरक्षा के लिए खतरा थीं, जिसके कारण अग्निशमन विभाग ने समस्याओं का समाधान होने तक प्रमाणीकरण रोक दिया।

 ⁠

जय सिंह रोड पर स्थित 17 मंजिला दिल्ली पुलिस मुख्यालय परिसर ने 21 अप्रैल को एफएससी नवीनीकरण के लिए आवेदन किया था। 30 मई को दिल्ली पुलिस कर्मियों के साथ संयुक्त निरीक्षण के बाद, डीएफएस ने कम से कम चार गंभीर उल्लंघनों की पहचान की। दिल्ली पुलिस मुख्यालय का उद्घाटन 2019 में हुआ था और यह 8.09 एकड़ में फैला हुआ है।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल


लेखक के बारे में