दिल्ली पुलिस ने 75 वर्षीय व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया

दिल्ली पुलिस ने 75 वर्षीय व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया

दिल्ली पुलिस ने 75 वर्षीय व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: May 3, 2021 10:04 am IST

नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) दक्षिण दिल्ली के सी आर पार्क इलाके में सोमवार को पुलिस ने 75 वर्षीय एक व्यक्ति और उनके बेटे को आग से बचाया।

अधिकारियों ने बताया कि रात करीब तीन बजे चित्तरंजन पार्क थाने में एक घर में आग लग जाने की सूचना प्राप्त हुई।

एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, जब पुलिस वहां पहुंची तब मकान मालिकन कल्याणी चटर्जी ने बताया कि उनका बेटे अग्निभा (31) मनोरोगी है और उसने कथित रूप से घर में ही आग लगा दी। चटर्जी ने पुलिस से कहा कि मधुमेह के रोगी उनके पति सोमीर और बेटे घर के अंदर हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि दरवाजा तोड़कर सोमीर को सामने के बेडरूम से निकाला गया। इसी बीच पुलिस को अंदर के कमरे से मदद की गुहार वाली आवाज सुनाई दी, लेकिन तेज आग और धुएं के चलते उसका पता नहीं चल रहा था। बाद में पुलिस ने अंदर के बेडरूम के लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा और अग्निभा को भी बचा लिया।

पुलिस के अनुसार एहतियात के तौर पर अग्निभा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। इस बीच दमकल गाड़ियों ने आग बुझाई।

भाषा राजकुमार नीरज

नीरज


लेखक के बारे में