दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह का संदिग्ध शूटर गिरफ्तार

दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह का संदिग्ध शूटर गिरफ्तार

दिल्ली: लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह का संदिग्ध शूटर गिरफ्तार
Modified Date: December 18, 2022 / 10:05 pm IST
Published Date: December 18, 2022 10:05 pm IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) पुलिस ने रविवार को यहां नजफगढ़-कापसहेड़ा मार्ग से लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गिरोह के एक संदिग्ध शूटर को गिरफ्तार करने का दावा किया।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) प्रमोद सिंह कुशवाह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि दिल्ली और हरियाणा के कई मामलों में नामजद गिरोह का एक शूटर नजफगढ़ इलाके में एक व्यवसायी से रंगदारी वसूलने के लिए आएगा।

उन्होंने बताया कि बाद में पुलिस ने छापा मार कर अरुण राणा उर्फ ढिल्लू को नजफगढ़-कापसहेड़ा मुख्य मार्ग से बमनोली में चोपड़ा फार्म के सामने एक पिस्तौल और पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। राणा हरियाणा के गुरुग्राम का रहने वाला है।

 ⁠

पुलिस ने कहा कि राणा, नरेश सेठी और सचिन देशवाल उर्फ ​​भांजा के साथ अपने गिरोह के सरगना संदीप झांझरिया उर्फ ​​काला जठेड़ी को एक फरवरी, 2020 को हरियाणा पुलिस की हिरासत से भागने में मदद करने की योजना का हिस्सा थे।

भाषा जितेंद्र दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में