Delhi Assembly Election Results: सत्ता से बाहर रहती BJP अगर इन 14 सीटों पर होता आप-कांग्रेस का गठबंधन.. खुद ही देखें इन क्षेत्रों के करीबी नतीजे

कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट जैसी सीटों पर आम आदमी पार्टी को 19,000 से 26,000 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जो दिखाता है कि इन क्षेत्रों में बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला।

Delhi Assembly Election Results: सत्ता से बाहर रहती BJP अगर इन 14 सीटों पर होता आप-कांग्रेस का गठबंधन.. खुद ही देखें इन क्षेत्रों के करीबी नतीजे

Delhi Vidhansabha Election All Seat Results || Image- The Economics

Modified Date: February 8, 2025 / 06:18 pm IST
Published Date: February 8, 2025 6:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में 10 साल से काबिज आम आदमी पार्टी की करारी हार
  • पूर्व सीएम केजरीवाल और शिक्षा मंत्री रहे सिसोदिया भी हारे चुनाव
  • भाजपा ने हासिल किया स्पष्ट बहुमत, बनाएंगे सरकार
  • इस चुनाव में भी कांग्रेस का फ्लॉप शो जारी
  • पार्टी अबतक नहीं जीत पाई है एक भी सीट

Delhi Vidhansabha Election All Seat Results: नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट की तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। इस चुनाव में केजरीवाल-मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी के कई बड़े चेहरे हार गए हैं। हालांकि, आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत दर्ज की है। फिलहाल निर्वाचन आयोग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक़ बीजेपी ने 44 सीटें जीत ली है जो कि बहुमत के आंकड़े से 8 ज्यादा है। वह अभी भी 4 सीटों अपर बढ़त बनाये हुए हैं। इसी तरह पिछले दो विधानसभा चुनावों में राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी अबतक 21 सीटें जीत चुकी है. बढ़त बनाये हुए है। इस तरह से साफ़ है कि केजरीवाल का युग दिल्ली से ख़त्म हो गया है। भाजपा पूरे बहुमत से सरकार बनाएगी। हालांकि सबसे ज्यादा खराब हालत कांग्रेस की रही है जिसने अब तक एक भी सीट नहीं जीती है। पार्टी का कोई भी उम्मीदवार बढ़त भी नहीं बना पाया है।

Read More: Avadh Ojha lost the election: चुनावी परीक्षा में फेल हुए अवध ओझा.. पड़पड़गंज से भाजपा के रविंद्र सिंह ने दी पटखनी, देखें इस सीट का नतीजा..

इस अप्रत्याशित नतीजों के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की हार के साथ ही भाजपा के शानदार जीत की वजहें तलाशी जा रही है। कहा जा रहा है कि, अगर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इमंडिया अलायंस के तौर पर साथ चुनाव लड़ते तो तस्वीर कुछ और होती। बहुत संभव है कि भाजपा सत्ता के करीब भी नहीं पहुँच पाती।

 ⁠

Delhi Vidhansabha Election All Seat Results: हमने अपने एनालिसिस में ऐसे ही 14 सीटों का चयन किया है जहां के नतीजों ने भाजपा के लिए सत्ता के रस्ते खोल दिए है। यानी इन 14 सीटों पर नतीजे बेहद करीबी रहे है। इन सीटों पर आम आदमी पार्टी के हार का अंतर बेहद मामूली रहा है। संभव है कि इन सीटों पर कांग्रेस को भी वोट हासिल हुए है। वोटों के इन्ही बिखराव कर चलते भाजपा को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा।

कौन कौन सी सीटें है शामिल?

जिन सीटों पर मुकाबला रोचक और परिणाम करीबी रहा उन सीटों में संगम विहार, त्रिलोकपुरी, जंगपुरा, तिमारपुर, राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, नई दिल्ली, छतरपुर, महरौली, मादीपुर, बादली, कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट शामिल है।

संगम विहार, त्रिलोकपुरी, जंगपुरा जैसी सीटों पर हार का अंतर 1000 से भी कम वोटों का रहा, जो बहुत करीबी मुकाबले को दर्शाता है।

Delhi Vidhansabha Election All Seat Results: राजेंद्र नगर, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश जैसी सीटों पर अंतर 1000 से 4000 के बीच रहा, यानी यहां भी मुकाबला कड़ा रहा, लेकिन बीजेपी को कुछ बढ़त मिली।

नई दिल्ली, छतरपुर, महरौली, मादीपुर, बादली जैसी सीटों पर हार का अंतर 4000 से 15000 के बीच रहा, जो दर्शाता है कि बीजेपी ने कुछ जगहों पर निर्णायक जीत दर्ज की।

कस्तूरबा नगर और नांगलोई जाट जैसी सीटों पर आम आदमी पार्टी को 19,000 से 26,000 के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा, जो दिखाता है कि इन क्षेत्रों में बीजेपी को भारी जनसमर्थन मिला। देखें पूरी लिस्ट..

Read Also: Delhi Election 2025: ‘रावण का अहंकार भी ज्यादा दिन नहीं टिका’, ‘आप’ की हार के बाद भाजपा सांसद का जबरदस्त पलटवार 

 

गौरतलब है कि, दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

No products found.

Last update on 2025-12-07 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown