दिल्ली: सीलमपुर स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदने से महिला की मौत

दिल्ली: सीलमपुर स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदने से महिला की मौत

दिल्ली: सीलमपुर स्टेशन पर मेट्रो के आगे कूदने से महिला की मौत
Modified Date: August 27, 2025 / 07:42 pm IST
Published Date: August 27, 2025 7:42 pm IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) दिल्ली के सीलमपुर मेट्रो स्टेशन पर बुधवार को चलती ट्रेन के आगे कथित तौर पर कूदने से 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट पर ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही महिला पटरियों पर कूद गई।

महिला रिठाला की ओर जा रही थी।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उसे ट्रेन के नीचे से तुरंत बाहर निकाला और उस समय वह बेहोश थी।

दिल्ली मेट्रो नियंत्रण कक्ष ने एंबुलेंस बुलाई और शास्त्री पार्क स्थित दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस इकाई को सूचित किया।

अधिकारी ने बताया कि महिला को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला अकेले थी, जिसके कारण फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है और उसके पास कोई बैग या पहचान पत्र भी नहीं था।’’

भाषा

यासिर अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में