दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता घटी, दूसरे राज्यों को दिया जा सकता है अतिरिक्त भंडार : सिसोदिया

दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता घटी, दूसरे राज्यों को दिया जा सकता है अतिरिक्त भंडार : सिसोदिया

दिल्ली की ऑक्सीजन आवश्यकता घटी, दूसरे राज्यों को दिया जा सकता है अतिरिक्त भंडार : सिसोदिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: May 13, 2021 7:33 am IST

नयी दिल्ली, 13 मई (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है और इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है।

उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण परेशानी में फंसे दिल्ली के लोगों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए केंद्र और दिल्ली उच्च न्यायालय का भी आभार जताया।

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में 24 घंटों में कोविड-19 के 10,400 नए मामले आए और संक्रमण दर 14 प्रतिशत है।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जब संक्रमण के मामले बढ़ रहे थे तो राष्ट्रीय राजधानी को 700 मीट्रिक टन की ऑक्सीजन की आवश्यकता थी लेकिन अब मामलों में गिरावट आने लग गई है जिससे ऑक्सीजन आवश्यकता घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। हमारी एक जिम्मेदार सरकार है।’’

भाषा गोला शाहिद

शाहिद


लेखक के बारे में