दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 6,572 मेगावाट तक पहुंची

दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 6,572 मेगावाट तक पहुंची

दिल्ली में बिजली की मांग रिकॉर्ड 6,572 मेगावाट तक पहुंची
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: May 11, 2022 10:33 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) दिल्ली में भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम के बीच बिजली की अधिकतम मांग बढ़कर रिकॉर्ड 6,572 मेगावाट तक पहुंच गयी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक यह पहली बार है जब मई के महीने में दिल्ली में इतनी अधिक बिजली की मांग सामने आई है।

दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 2021 और 2020 में मई के महीने में 6,000 मेगावाट को पार नहीं कर पाई थी।

 ⁠

स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बुधवार को अपराह्न तीन बजकर 30 मिनट पर बिजली की मांग 6,572 मेगावाट दर्ज की गयी।

हाल में हुई बारिश के कारण दिल्ली के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी थी। लेकिन, अब अधिकतम तापमान में वृद्धि के साथ दिल्ली की बिजली की मांग फिर से बढ़ने लगी है।

इससे पहले 31 मई 2019 को दिल्ली में बिजली की मांग 6,461 मेगावाट दर्ज की गयी थी।

अधिकारियों के मुताबिक मई के 10 दिनों में यह सातवीं बार है जब राजधानी की बिजली की मांग 6,000 मेगावाट को पार कर गई है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में