दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ बिजली की मांग बढ़ी

  •  
  • Publish Date - January 1, 2021 / 09:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) तापमान में गिरावट होने से दिल्ली में बिजली की मांग शुक्रवार को बढ़कर 5021 मेगावाट तक पहुंच गयी। बिजली कंपनियों के अधिकारियों ने इस बारे में बताया।

बीएसईएस के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस बार की सर्दी में पहली बार दिल्ली में बिजली की सर्वोच्च मांग 5000 मेगावाट से अधिक तक पहुंच गयी। एक जनवरी को बिजली की मांग 5021 मेगावाट थी।

प्रवक्ता ने बताया, ‘‘दिल्ली में बिजली की मांग पिछले दो दिन में सात प्रतिशत बढ़ी है। एक दिसंबर से मांग में 43 प्रतिशत की वृद्धि हुई और एक नवंबर से इसमें 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।’’

पिछले साल एक जनवरी 2020 को बिजली की उच्च मांग 5226 मेगावाट थी।

उन्होंने कहा कि पिछले साल 30 दिसंबर को बिजली की मांग सबसे अधिक 4671 मेगावाट थी और महज दो दिन में ही बिजली की मांग में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 5021 मेगावाट पहुंच गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ठंड की स्थिति ऐसी ही बनी रही तो आगामी दिनों में बिजली की मांग में और इजाफा होने की संभावना है।’’

दिल्ली में पिछले साल बिजली की सर्वाधिक मांग 5343 मेगावाट रही जो इस साल बढ़कर 5480 मेगावाट तक पहुंचने की संभावना है।

भाषा सुरभि पवनेश

पवनेश