तमिलनाडु की श्रद्धालु ने तिरुपति के टीटीडी को एक करोड़ रुपये दान दिए
तमिलनाडु की श्रद्धालु ने तिरुपति के टीटीडी को एक करोड़ रुपये दान दिए
तिरुपति, 10 दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु की एक श्रद्धालु ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् (टीटीडी) के ‘श्री वेंकटेश्वर प्राणदान ट्रस्ट’ को एक करोड़ रुपये का दान दिया है। यह ट्रस्ट जीवनघातक बीमारियों से पीड़ित गरीब मरीजों को मुफ्त उपचार प्रदान करता है।
ईरोड की एम. सौम्या ने टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी सी. वेंकैया चौधरी को ‘डिमांड ड्राफ्ट’ सौंपा।
मंदिर निकाय की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘एम. सौम्या ने मंगलवार को टीटीडी द्वारा संचालित ‘श्री वेंकटेश्वर प्राणदान ट्रस्ट’ को एक करोड़ रुपये का दान दिया है।’
श्री वेंकटेश्वर प्राणदान ट्रस्ट हृदय, मस्तिष्क, कैंसर और अन्य बीमारियों से संबंधित मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान करता है।
टीटीडी, तिरुपति में स्थित दुनिया के सबसे अमीर हिंदू तीर्थस्थल ‘श्री वेंकटेश्वर मंदिर’ का आधिकारिक संरक्षक है।
भाषा प्रचेता सिम्मी
सिम्मी

Facebook



