डीजीपी, 16वीं कोर के जीओसी ने जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की
डीजीपी, 16वीं कोर के जीओसी ने जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की
जम्मू, 17 जनवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन और 16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने बुधवार रात जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह और गणतंत्र दिवस के मद्देनजर उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा की गयी।
अधिकारियों ने बताया कि यहां पुलिस मुख्यालय में हुई बैठक में दोनों अधिकारियों ने जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में पुलिस, सेना और सहयोगी एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
भाषा सुरभि रंजन
रंजन

Facebook



