धामी ने अधिकारियों से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रखने को कहा

धामी ने अधिकारियों से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रखने को कहा

धामी ने अधिकारियों से सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रखने को कहा
Modified Date: May 22, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: May 22, 2025 4:19 pm IST

देहरादून, 22 मई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को अधिकारियों को सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री ने यहां एक बैठक के दौरान ये निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहा अभियान लगातार जारी रखा जाए।

उन्होंने यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि जो भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है, उसपर दोबारा अतिक्रमण न हो।

 ⁠

धामी ने शत्रु संपत्तियों पर हुए अतिक्रमण का भी विस्तृत आकलन कर उसकी जानकारी प्रस्तुत करने को कहा।

बैठक में मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण से संबंधित मामलों में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और कहा कि सभी जिलों में सत्यापन अभियान लगातार जारी रखा जाए और संदिग्ध गतिविधि अथवा व्यक्ति की जानकारी मिलने पर तत्काल सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ भी निरंतर अभियान चलाने को कहा।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से टोल फ्री नम्बर 1064 का व्यापक स्तर पर प्रचार करने को कहा जहां लोग भ्रष्टाचार की सीधे शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस बात के भी सख्त निर्देश दिये कि आधार कार्ड और अन्य सरकारी दस्तावेजों को बनाते समय उनका सही प्रकार से सत्यापन किया जाए और गलत दस्तावेज जारी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

धामी ने सरकारी भवनों के निर्माण कार्यों में स्थानीय श्रमिकों को प्राथमिकता देने के साथ ही भवनों के निर्माण में राज्य की सांस्कृतिक पहचान और पारंपरिक पर्वतीय वास्तुशैली को प्रमुखता देने तथा सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।

भाषा दीप्ति नोमान

नोमान


लेखक के बारे में