Dhami Government increased pension amount of journalists

बड़ी सौगातः बढ़ गई इन लोगों की पेंशन, अब हर महीने मिलेगा इतना पैसा, यहां की सरकार ने लिया फैसला

बड़ी सौगातः बढ़ गई इन लोगों की पेंशन, अब हर महीने मिलेगा इतना पैसाः Dhami Government increased pension amount of journalists

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:34 PM IST, Published Date : June 20, 2022/7:46 am IST

देहरादूनः Increased pension amount of journalists उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश के पत्रकारों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने पत्रकारों के पेंशन में बढ़ोत्तरी कर दी है। अब प्रदेश के पत्रकारों को 5000 रुपए की जगह 8000 रुपए पेंशन दी जाएगी। इसके साथ ही देहरादून आने वाले पत्रकारों को पहले की तरह सूचना विभाग द्वारा आवास दिया जाएगा। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के द्वितीय प्रांतीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने इसका ऐलान किया।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

Read more : Weather Update : भारी बारिश ने मचाई तबाही, अबतक 71 की मौत, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी

Increased pension amount of journalists मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली पत्रकार पेंशन राशि को 5000 रुपये से बढ़ाकर 8000 रुपये कर दिया है। देहरादून आने वाले पत्रकारों को पहले की तरह सूचना विभाग द्वारा आवास दिया जाएगा।

Read more : सिद्धार्थ की मौत के बाद दुल्हन बनीं शहनाज गिल, स्टेज पर ठुमके लगाकर लूट ली महफिल 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की ओर से देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया। साथ ही यूनियन की स्मारिका का भी विमोचन किया।

इन्हें किया गया सम्मानित

वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. महेश कुड़ियाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. केपी जोशी, वरिष्ठ हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र सिंह, अनिल सैनी, जूली शालिनी, उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल टॉपर मुकुल सिलस्वाल, इंटरमीडिएट टॉपर दिया राजपूत को यूपीयू देवभूमि रत्न अवार्ड से सम्मानित किया।

Read more : Weather Update : भारी बारिश ने मचाई तबाही, अबतक 71 की मौत, राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी