धामी ने चमोली में भालू के हमले में घायल छात्र से फोन पर बातचीत की

धामी ने चमोली में भालू के हमले में घायल छात्र से फोन पर बातचीत की

धामी ने चमोली में भालू के हमले में घायल छात्र से फोन पर बातचीत की
Modified Date: December 23, 2025 / 09:36 pm IST
Published Date: December 23, 2025 9:36 pm IST

देहरादून, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जिले के एक स्कूल में भालू के हमले में घायल हो गए छात्र से मंगलवार को बात कर उसका हाल-चाल जाना।

इसी जिले में ही स्कूल जा रही एक और छात्रा रास्ते में भालू दिखने से डरकर बेहोश हो गयी और चोटिल हो गयी ।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को चमोली जिले में पोखरी तहसील के हरिशंकर गांव के जूनियर हाईस्कूल की छठी कक्षा के आरव पुंडीर से फोन पर बातचीत की और उसे ढांढस बंधाते हुए उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना की ।

 ⁠

आरव भालू के हमले में घायल हो गया था।

धामी ने आरव के साथ मौजूद उसकी नानी से भी बातचीत की और कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उसके उपचार में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी ।

उन्होंने घटना के दौरान अदम्य साहस, सूझबूझ और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए भालू से बच्चों की जान बचाने वाली साहसी छात्राओं– दिव्या और दीपिका से भी बातचीत की । मुख्यमंत्री ने छात्राओं की बहादुरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में जिस साहस, धैर्य और जिम्मेदारी का परिचय उन्होंने दिया है, वह पूरे प्रदेश के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है।

धामी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि राज्य सरकार ऐसे साहसी बच्चों को सदैव प्रोत्साहित करेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायल आरव को उचित चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के निर्देश भी दिए ।

उन्होंने जिला प्रशासन एवं वन विभाग के अधिकारियों से प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल गश्त बढ़ाने तथा विद्यालयों, आंगनबाड़ियों एवं आबादी वाले क्षेत्रों के आसपास सुरक्षा के अतिरिक्त पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा ।

उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक एवं प्रभावी कदम उठाए जाएं ।

मुख्यमंत्री ने दोहराया कि बच्चों समेत सभी नागरिकों की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह हर परिस्थिति में पूरी प्रतिबद्धता और कठोरता के साथ यह कार्य करेगी ।

उधर, पोखरी में हुई घटना के एक दिन बाद मंगलवार को चमोली के जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सरकारी बालिका इंटर कॉलेज की एक छात्रा को स्कूल जाते समय रास्ते में भालू दिख गया जिससे डरकर वह बेहोश होकर गिर गयी और उसे चोट लग गयी ।

स्कूल के प्रधानाध्यपक ललित बिष्ट ने बताया कि घटना सुबह सवा 10 बजे स्कूल से पचास मीटर पहले हुई जब छात्रा अपने गांव गंगोल से स्कूल आ रही थी ।

बिष्ट ने बताया कि छात्रा के चोटिल होने की सूचना एक दूसरी छात्रा से मिली जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया ।

यह विद्यालय वन क्षेत्र से सटा है जहां अक्सर तेंदुओं और भालुओं के झुंड दिखाई देते रहते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि इस घटना के बाद वन विभाग की टीम इस क्षेत्र में गश्त कर रही है ।

भाषा दीप्ति सं राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में