धर्मस्थल मामला: एसआईटी के सामने पेश हुए छह व्यक्ति
धर्मस्थल मामला: एसआईटी के सामने पेश हुए छह व्यक्ति
मंगलुरु, नौ सितंबर (भाषा) धर्मस्थल में कई बलात्कार, हत्याओं और दफनाने के कथित मामले की जांच कर रहे विशेष जांच टीम के समक्ष मंगलवार को केरल के तीन यूट्यूबर समेत कुल छह व्यक्ति पूछताछ के लिए पेश हुए।
विशेष जांच दल के सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को जिन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था उनमें केरल में यूट्यूब चैनल संचालित करने वाले मनफ, अभिषेक और जयंत टी. के साथ-साथ कर्नाटक के सामाजिक कार्यकर्ता गिरीश मट्टणवार, विठ्ठल गौड़ा और प्रदीप शामिल थे।
विशेष जांच दल धर्मस्थल में कथित तौर पर सैकड़ों लोगों की हत्या और अवैध दफनाने के मामलों की जांच कर रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि यूट्यूबर से उनके द्वारा बनाये गये वीडियो और उनके दावों के स्रोतों को सत्यापित करने के लिए पूछताछ की गई।
जांचकर्ताओं ने अभी तक पूछताछ का ब्यौरा देने से परहेज किया है, केवल इतना बताया है कि पूछताछ अभी प्रारंभिक चरण में है। उन्होंने कहा है कि जांच आगे बढ़ने पर और लोगों को बुलाया जा सकता है।
यह मामला धर्मस्थल में कथित तौर पर नर कंकाल मिलने के बाद सामने आया था। इसके बाद कई आरोप और ऑनलाइन कहानियां सामने आईं जिनकी जांच का जिम्मा एसआईटी को सौंपा गया है।
जांच घटना से जुड़े भौतिक साक्ष्यों और डिजिटल सामग्री, दोनों पर केंद्रित है।
पुलिस ने कहा है कि आगे की कार्रवाई इन पूछताछों से प्राप्त निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।
यह विवाद तब शुरू हुआ जब एक शिकायतकर्ता ने धर्मस्थल में कुछ समय के दौरान कई शवों को दफनाने का दावा किया। शिकायतकर्ता की बाद में पहचान सी एन चिन्नैया के रूप में हुई और जिसे झूठी गवाही के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
भाषा इन्दु अमित
अमित

Facebook



