सत्यजीत रे की पुस्तकों के कवर की डिजिटल पुनर्मुद्रण प्रदर्शनी 18 फरवरी से

सत्यजीत रे की पुस्तकों के कवर की डिजिटल पुनर्मुद्रण प्रदर्शनी 18 फरवरी से

  •  
  • Publish Date - February 15, 2022 / 08:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) जाने-माने फिल्मकार सत्यजीत रे द्वारा तैयार किए गए पुस्तकों के कवर की डिजिटल पुनर्मुद्रण प्रदर्शनी राष्ट्रीय राजधानी में 18 फरवरी से आयोजित की जा रही है।

आयोजकों ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि रे के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में साल भर चलने वाले कार्यक्रमों के तहत इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।

उसमें बताया गया है कि इंडिया इंटरनेशल सेंटर में एक मार्च तक चलने वाली प्रदर्शनी में रे की कल्पित व अकल्पित रचनाओं के लिए पुस्तक कवर, उनकी कैलिग्राफिक कवर के उदाहरण और बाल कल्पित कथाओं के लिए कवर आदि शामिल हैं।

विज्ञप्ति के मुताबिक, रे को उनकी ग्राफिक डिजाइनिंग और इलस्ट्रेशन के साथ-साथ कहानी कहने की कला के लिए भी जाना जाता है। वह फिल्मकार के तौर पर शौहरत हासिल करने से पहले एक महान कलाकार थे।

भाषा नोमान नोमान पवनेश

पवनेश